Jump to content

Muzaffarnagar clashes: death toll rises to 12, Army called in


Number

Recommended Posts

Simple 1)ek adha ya pava baato,half tandoori chicken baato,saath mein do 100 ki patti. 2)bangladeshio ko rashan card,voter id do,Wo chahe kitna gund machaye kuch na bolo. 3)sarkari babuo ki pay badao,aur facility do. Aur lijiye, Congress ki sarkar tyaar.
Congress shows muslims : the RSS card Congress shows Dalits : The brahman card Congress shows OBCs : The reservation Card Congress in last 65 so years just divide india based on Upper cast - lower cast Hindu- muslim Hindu - sikh. Indian people can vote even CPI fools for chicken biriyani.
Link to comment
Share on other sites

that's how things panned out in Muzaffarnagar, as per one BBC report. Unfortunately this report failed to mention Modi and Amit Shah's involvement in this sequence of events. Sorry this report is in Hindi. Couldn't find english version. http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130906_muzaffarnagar_violence_tensions_dil.shtml

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में तीन युवकों की हत्या के बाद से सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है. हिंदू और मुसलमान समुदायों के इन युवकों के परिजनों ने शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस के अनुसार धार्मिक स्थलों एवँ घरों में तोड़फोड़, वाहनों में आगज़नी और लोगों के साथ मारपीट, एक यात्री को ट्रेन से फेंकने जैसी घटनाओं ने तनाव को और बढ़ा दिया है. पड़ोसी ज़िले शामली में भी हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. संबंधित समाचारअलीगढ़ के जाटों ने किया मुसलमानों का बहिष्कार84 कोसी परिक्रमा: क्या भाजपा है सूत्रधार?भारत में फ़तवों की मुसीबत और हकीकत?गुरुवार को जब बीबीसी की टीम मुज़फ़्फ़रनगर पहुँची तो यहाँ तनावपूर्ण शांति बरक़रार थी. गाँवों, क़स्बों एवँ शहरों में दुकानें बंद थी और रास्तों पर लोग कम ही नज़र आ रहे थे. शायद ये भाजपा के बंद के आह्वान का असर था. यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा स्वयं मुज़फ़्फ़रनगर में मौजूद थे. उन्होंने कहा, ''हमारी पूरी कोशिश है कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. एक घटना हुई थी जो कि पूर्व नियोजित नहीं थी. इसकी प्रतिक्रिया में हुई घटना के बाद जो नफ़रत की भावनाएं पैदा हुईं वे नहीं होनी चाहिए थीं.'' शुक्रवार को यूपी के डीजीपी देव राज नागर भी मुज़फ़्फरनगर पहुँच गए. सन्नाटाकवाल गाँव में क्या हुआ था27 अगस्त को कवाल गाँव के युवक शाहनवाज़ और पास ही के मलिकपुरा गाँव के युवक गौरव के बीच रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस के अनुसार कवाल गाँव में दिन में करीब एक बजे शाहनवाज़ की हत्या हुई जिसके बाद गौरव और सचिन की भी हत्या हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत लेकर मामले दर्ज कर लिए हैं. गौरव और सचिन की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना की प्रतिक्रिया में हुई घटनाओं के बाद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के कारण अभी घटना की पूरी जाँच नहीं हो पाई है. जाँच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि 27 तारीख की दोपहर कवाल गाँव में क्या हुआ था. सुनसान सड़कें, दरवाज़ों पर लगे ताले, घरों के अंदर पड़ा हुआ टूटा सामान और कुछ जली हुई गाड़ियाँ युवकों की मौत के बाद हुई तोड़फोड़ की गवाही दे रहीं थी. कवाल गाँव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात थी. कवाल ही वह गाँव हैं जहाँ युवकों की हत्या हुई थी. कस्बे जानसठ से करीब तीन किलोमीटर दूर बसे कवाल गाँव की क़रीब पंद्रह हज़ार की आबादी में हिंदू और मुसलमान लगभग बराबर की तादाद में हैं. यहाँ कई जातियों के हिंदू और मुसलमान हमेशा से मिलजुलकर रहते आए हैं. लेकिन अब कवाल गाँव में सन्नाटा पसरा था और बहुत कम ही लोग नज़र आ रहे थे. सेवानिवृत्त शिक्षक जबर सिंह ने अपना पूरा जीवन यहीं बिताया है. वे मानते हैं कि इस इलाक़े में इतने बुरे हालात कभी नहीं रहे. निर्मम हत्याजबर सिंह कहते हैं, ''युवको की निर्ममता से हत्या होने के कारण लोग आक्रोश में हैं, यदि उनकी गोली मारकर हत्या की गई होती तो भी शायद लोग इतने न भड़कते. पुलिस ने पक्षपात करते हुए हिंदू युवकों के परीजनों के ख़िलाफ़ ही एफआईआर दर्ज कर ली. यह अन्याय है.'' बहुसंख्यक समुदाय को लग रहा है कि अखिलेश यादव की सरकार उनके साथ नाइंसाफ़ी कर रही है. घटना की जाँच कर रहे तत्कालीन एसएसपी और डीएम के तबादले को भी बहुसंख्यक समाज इसी रूप में देख रहा है. फ़र्ज़ी वीडियो, विधायक पर केसएक युवक ने अपने सस्ते चाइनीज़ मोबाइल पर एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि देखिए कितनी बेरहमी से दोनों युवकों को मारा गया है. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के ज़रिए शेयर किया गया ये वीडियो लोगों के मोबाइल में पहुँच गया और इसे शेयर किया जाने लगा. पुलिस जाँच में फ़र्ज़ी पाए गए इस वीडियो को शेयर करने के लिए एक भाजपा विधायक सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. हालाँकि युवा ये मानने को तैयार नहीं थे कि ये वीडियो फ़र्ज़ी है. मँगराम मुज़फ़्फरनगर जाकर मज़दूरी करते थे. तनाव के कारण वे नहीं जा पा रहे हैं. अब अख़बार पढ़कर वक़्त बिता रहे हैं 58 वर्षीय मँगराम ने पूरा जीवन इसी गाँव में गुज़ारा है. मँगराम मानते हैं कि यदि हत्या की वारदात के बाद प्रशासन ने उचित कार्रवाई करते हुए इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया होता तो शायद लोगों की भावनाएँ न भड़कती. ख़ौफ़कवाल गाँव की मस्जिद के इमाम क़ारी मोहम्मद औसाफ़ क़ासमी ने आरोप लगाया कि युवकों का अंतिम संस्कार करके लौट रही भीड़ ने 28 अगस्त को धार्मिक स्थलों और घरों में तोड़फोड़ की. ख़ौफ़ में आए मुसलमान अपना घर-बार छोड़कर जा चुके हैं और अब तक नहीं लौटे हैं. पुलिस ने इस हिंसा के मामले में गाँव के पूर्व प्रधान को गिरफ़्तार भी किया है. अपना पूरा जीवन कवाल गाँव में ही बिताने वाले 72 साल के निसार अहमद ने भी पहली बार अपने गाँव में इस तरह का तनाव देखा है. वे कहते हैं, ''दो लोगों के बीच की इस निजी लड़ाई को बाहरी लोगों के कारण सांप्रदायिक रूप दे दिया गया. युवकों के अंतिम संस्कार के बाद भीड़ शांतिपूर्वक तरीक़े से गुज़र रही थी लेकिन कुछ लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. वे मेरे घर की खिड़की तोड़ रहे थे तब हिंदू समाज के लोगों ने ही उन्हें रोका.'' अल्पसंख्यक समुदाय के ज़्यादातर घरों में ताले जड़े हैं. कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की गई है. अपीलहम कवाल से होते हुए मलिकपुरा गाँव गए. मारे गए युवक इसी गाँव के रहने वाले हैं. गौरव के पिता रविंद्र सिंह ने भर्राई आवाज़ में कहा, ''हमारा आम आवाम से कोई झगड़ा नहीं है, हम नहीं चाहते की ख़ूनख़राबा हो या कोई नाहक़ मारा जाए. हमारे बच्चों की लाशें पड़ी थी और हम लोगों से ग़ुस्से पर क़ाबू करने की अपील कर रहे थे. हमने कहा कि जो हमारे साथ होना था हो गया. जो हमारे बच्चे मर गए वे मर गए, अब कहीं और किसी बेगुनाह को मारने-मरवाने से क्या होगा? शांति में ही सबका फ़ायदा है." रविंद्र का कहना है कि वे नहीं चाहते कि उनके बेटे की मौत के नाम पर हिंसा हो रविंद्र सिंह कहते हैं कि लोगों के ग़ुस्से की मुख्य वजह उनके परिवार के सात लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज किया जाना है. वे कहते हैं कि शुरू में जाँच कर रहे अधिकारियों ने न्याय का भरोसा दिया था लेकिन उनका तबादला कर दिया गया. सरकारी फ़ैसला? एडीजी क़ानून व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा ने भरोसा दिया है कि किसी भी बेगुनाह को गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा हालाँकि एडीजी(क़ानून व्यवस्था) तबादले को सरकारी फ़ैसला भर मानते हैं. वे कहते हैं, "यह सिर्फ़ एक आकस्मिक घटना थी. युवक गए और उनकी आपस में तकरार हुई जिसके बाद हत्या हुई और उसकी प्रतिक्रिया में दो हत्याएँ हुईं. इसे सांप्रदायिक रूप दिया जाना और इसके बाद लोगों के मन में पैदा हुई नफ़रत दुखद है." एफआईआर में मारे गए युवकों के परिजनों का नाम होने पर वे कहते हैं, ''हम यह भरोसा देते हैं कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा और जो लोग वारदात में लिप्त थे वे हर हाल में गिरफ़्तार होंगे.'' एडीजी भले ही अधिकारियों के तबादलों को सरकारी फ़ैसला बता रहे हैं, वारदात के बाद हुई हिंसा को हत्याकांड में गिरफ़्तारियाँ न होने की वज़ह मानते हों लेकिन जनता में गुस्सा इसी बात को लेकर है. बहुसंख्यक समाज में आम भावना यह है कि प्रशासन ने एकतरफ़ा कार्रवाई की है. समूचे ज़िले में हालात तनावपूर्ण हैं और कवाल में हुई घटना की आग पड़ोसी ज़िले शामली तक पहुंच गई हैं जहाँ माहौल मुज़फ़्फरनगर जैसा ही तनावपूर्ण हो गया है.
Link to comment
Share on other sites

Other than conspiracy theories of some clairvoyants, I see there are two main reasons behind increased number of clashes in UP in last few months or so. 1. Major participants in all these clashes are some rowdy, gunda elements, irrespective of the community they belong to. In time of SP government all these elements feel empowered and tend to go on rampage on slightest of opportunity or provocation. 2. Poliitical interference in functioning of Administrative and Police officers. It was very well exemplified in case of Durga Shakti Nagpal who was sacked on behalf of some local SP leaders. Officers in this government feel so restraint that either stop taking decisions or look for directions from politicians. It seems almost impossible if officers can work effectively in such non-condusive atmoshphere. They would always be afraid of irking some SP leader with their actions.

Link to comment
Share on other sites

^^ Biggest reason for these riots is that in many places in UP, muslims have become the majority (particularly in villages surrounding Saharanpur and Muzzafarnagar). The result is visible to everyone that many have predicted but few want to discuss at the cost of being branded bigots. Same sh!t is happening in West Bengal and Bihar.

Link to comment
Share on other sites

Muzzaffarnagar is my nanihaal. My maternal uncle is a prominent SP leader of the city. His wedding point was stoned 2-3 days back. Places like Muzzaffarnagar and Sharanpur are always sensitive to such issues. Muzzaffarnagar has traditionally been one of the prominent crime cities in UP. In 90s, people usually wouldn't step out of their homes once sun sets though now the situation has improved in last 10 years or so.

Link to comment
Share on other sites

Muzzaffarnagar is my nanihaal. My maternal uncle is a prominent SP leader of the city. His wedding point was stoned 2-3 days back. Places like Muzzaffarnagar and Sharanpur are always sensitive to such issues. Muzzaffarnagar has traditionally been one of the prominent crime cities in UP. In 90s' date=' people usually wouldn't step out of their homes once sun sets though now the situation has improved in last 10 years or so.[/quote'] You mean in last 10 years there were no incidents till Modi and Shh arrived on scene , right ? I knew it.
Link to comment
Share on other sites

रविंद्र सिंह कहते हैं कि लोगों के ग़ुस्से की मुख्य वजह उनके परिवार के सात लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज किया जाना है. वे कहते हैं कि शुरू में जाँच कर रहे अधिकारियों ने न्याय का भरोसा दिया था लेकिन उनका तबादला कर दिया गया.
Link to comment
Share on other sites

You mean in last 10 years there were no incidents till Modi and Shh arrived on scene ' date=' right ? I knew it.[/quote'] No. I did not mean that. I meant criminal activities were coming down in last 10 years in Muzaffarnagar but since the arrival of this SP govt. again, these activities are again on rise. We again cannot roam freely in our villages past sunset and that is not just about Muzaffarnagar. I did not even talk about communal activities though these areas are always sensitive for communal issues. Is govt. me criminals ki pau-barah ho gai hai.
Link to comment
Share on other sites

To icfers,,the way things are shaping up don't you think the majority group is often treated as if they are non important to these parties and media,I don't have any complaint against so called sickular people,but chaploosi ki bhi had hoti hai,they call it saffron (bhagva )terrorism,without even realizing that saffron is a symbol of sprituality.

Link to comment
Share on other sites

Congress shows muslims : the RSS card Congress shows Dalits : The brahman card Congress shows OBCs : The reservation Card Congress in last 65 so years just divide india based on Upper cast - lower cast Hindu- muslim Hindu - sikh. Indian people can vote even CPI fools for chicken biriyani.
couldnt have summed it any better
Link to comment
Share on other sites

Link to the video which was circulated - [GRAPHIC]

the title/description of the shared video was "Killing of Hindu youths by Muslim mobs while protecting honor of the their sister". This video is apparently from 2010. Video also endorsed by - https://www.facebook.com/WeLoveHinduism (since then taken down I guess). Video was also shared on Facebook by 2 BJP MLAs (who have since then taken it down) and an FIR has been registered against them There were other photos shared on Facebook as well which have been taken down after police have cracked down heavily under the Section 66A IT act registering multiple FIRs against people.
Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...