Jump to content

Ranji trophy 2018-19


Recommended Posts

5 hours ago, Mosher said:

Amazing! This has to be some kinda record.

Any technical changes he has done to his bowling?

He has been good bowler but this consistency is little too good....

N India desperately needs a left hand pace bowler....so that variety increases...

India badly needs a good spinner ...all condition bowlers with good technique...someone like LYON

Link to comment
6 minutes ago, gakgupta said:

Any technical changes he has done to his bowling?

He has been good bowler but this consistency is little too good....

N India desperately needs a left hand pace bowler....so that variety increases...

India badly needs a good spinner ...all condition bowlers with good technique...someone like LYON

अनिकेत ने खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से कैसे मजबूत किया, ये अनुभव उन्होंने दैनिक जागरण के साथ बांटे, अनिकेत ने कहा कि बिल्कुल पिछले साल तक मैं टीम इंडिया में अपनी जगह के बारे में सोचने लगा था और जब आइपीएल में आरसीबी की तरफ से खेला तो मुझे कुछ फायदा हुआ और खासकर मुझे मेरी कमजोरियां जानने का मौका मिला। 

अनिकेत ने बताया कि पिछले साल जब मैं खेल रहा था तो मेरी शॉर्ट गेंद तो सही जा रही थी, पीछे फेंकी गेंद पर मुझे गति और उछाल दोनों मिल रहा था लेकिन जैसे ही मैं आगे गेंद करता तो मेरी गति में कुछ कमी आ जाती। जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना थोड़ा आसान हो जाता। हालांकि अनिकेत ने ये भी माना कि एक दम से चमक से दूर हो जाना थोड़ा निराशाजनक है लेकिन मेरे पिता की सलाह ने मुझे मानसिक तौर पर मजबूत बनाया।

वहीं आगे की रणनीति के बारे में अनिकेत ने बताया कि अभी मेरा पूरा ध्यान रणजी क्रिकेट पर है, मैं चाहता हूं कि राजस्थान की टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करे और वैसा हो भी रहा है। इसके अलावा जब अनिकेत से जब पूछा गया कि आइपीएल के बारे में उनका क्या सोचना है तो उन्होंने कहा कि अभी मैं उस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं।

इसके साथ ही अनिकेत ने कहा कि फिलहाल राजस्थान की तरफ से दो गेंदबाज इंडिया की तरफ से खेल रहे हैं, जो राजस्थान क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है।

मेंटॉर ने दूर की अनिकेत की ये परेशानी

अनिकेत को गेंदबाजी के गुर सिखाने वाले गेंदबाज कोच पी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस रणजी सीजन से पहले उन्होंने अनिकेत के साथ काम किया और उनके एक्शन में कुछ परेशानी थी, जिसे प्रैक्टिस कर उन्हें दूर किया, कृष्ण कुमार ने भी कहा कि अनिकेत को आगे की गेंद फेंकने में कुछ परेशानी हो रही थी। 

अब उनकी कमजोरी को दूर करने के बाद वह आगे की गेंद पर भी लगातार विकेट ले रहे हैं। आपको बता दें कि पी कृष्ण कुमार राजस्थान के सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक है और अब गेंदबाजी कोच के रूप में वह अनिकेत, खलील अहमद और आवेश खान जैसे चमकते सितारों को गेंदबाजी के गुर सिखाते रहे हैं।

 

https://www.google.com/amp/s/m.jagran.com/lite/cricket/interview-rajasthan-pacer-aniket-choudhary-eyes-on-team-india-after-fantastic-performance-in-ranji-season-18753489.html

Link to comment
अनिकेत ने खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से कैसे मजबूत किया, ये अनुभव उन्होंने दैनिक जागरण के साथ बांटे, अनिकेत ने कहा कि बिल्कुल पिछले साल तक मैं टीम इंडिया में अपनी जगह के बारे में सोचने लगा था और जब आइपीएल में आरसीबी की तरफ से खेला तो मुझे कुछ फायदा हुआ और खासकर मुझे मेरी कमजोरियां जानने का मौका मिला। 
अनिकेत ने बताया कि पिछले साल जब मैं खेल रहा था तो मेरी शॉर्ट गेंद तो सही जा रही थी, पीछे फेंकी गेंद पर मुझे गति और उछाल दोनों मिल रहा था लेकिन जैसे ही मैं आगे गेंद करता तो मेरी गति में कुछ कमी आ जाती। जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना थोड़ा आसान हो जाता। हालांकि अनिकेत ने ये भी माना कि एक दम से चमक से दूर हो जाना थोड़ा निराशाजनक है लेकिन मेरे पिता की सलाह ने मुझे मानसिक तौर पर मजबूत बनाया।
वहीं आगे की रणनीति के बारे में अनिकेत ने बताया कि अभी मेरा पूरा ध्यान रणजी क्रिकेट पर है, मैं चाहता हूं कि राजस्थान की टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करे और वैसा हो भी रहा है। इसके अलावा जब अनिकेत से जब पूछा गया कि आइपीएल के बारे में उनका क्या सोचना है तो उन्होंने कहा कि अभी मैं उस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं।
इसके साथ ही अनिकेत ने कहा कि फिलहाल राजस्थान की तरफ से दो गेंदबाज इंडिया की तरफ से खेल रहे हैं, जो राजस्थान क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है।
मेंटॉर ने दूर की अनिकेत की ये परेशानी
अनिकेत को गेंदबाजी के गुर सिखाने वाले गेंदबाज कोच पी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस रणजी सीजन से पहले उन्होंने अनिकेत के साथ काम किया और उनके एक्शन में कुछ परेशानी थी, जिसे प्रैक्टिस कर उन्हें दूर किया, कृष्ण कुमार ने भी कहा कि अनिकेत को आगे की गेंद फेंकने में कुछ परेशानी हो रही थी। 
अब उनकी कमजोरी को दूर करने के बाद वह आगे की गेंद पर भी लगातार विकेट ले रहे हैं। आपको बता दें कि पी कृष्ण कुमार राजस्थान के सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक है और अब गेंदबाजी कोच के रूप में वह अनिकेत, खलील अहमद और आवेश खान जैसे चमकते सितारों को गेंदबाजी के गुर सिखाते रहे हैं।
 
https://www.google.com/amp/s/m.jagran.com/lite/cricket/interview-rajasthan-pacer-aniket-choudhary-eyes-on-team-india-after-fantastic-performance-in-ranji-season-18753489.html
Lol...
I wish I could read it....
Last time I read hindi was in my 5th grade

Sent from my Lenovo A7020a48 using Tapatalk

Link to comment
55 minutes ago, gakgupta said:

Lol...
I wish I could read it....
Last time I read hindi was in my 5th grade

Sent from my Lenovo A7020a48 using Tapatalk
 

Aniket mentions last year since he has made changes and worked on his bowling, his shorter length balls were effective and quick but Fuller lengths weren't as much. He worked on his action n fitness with Krishna Kumar a former Ranji player and bowling coach who helped him fix that and now he is getting wkts on both lengths. Think this guy needs to play ASAP,  Khalil can wait and work on his game and find his mojo as the was he is bowling presently is sad.

 

I would take Aniket, Ankit over Umesh presently any day also for me they can be both with takers and control the scoring rate as well.

Link to comment

Create an account or sign in to comment

You need to be a member in order to leave a comment

Create an account

Sign up for a new account in our community. It's easy!

Register a new account

Sign in

Already have an account? Sign in here.

Sign In Now
×
×
  • Create New...